Australian Opener David Warner played match winning knock against India in first ODI, played at Wankhede Stadium. David Warner scored 128 runs and led his team to first victory in three match ODI series. After the match, David Warner hailed Jasprit Bumrah and Said, "Bumrah’s bouncers surprise you, his yorkers surprise you and then when he bowls the change-up it’s very, very difficult, it’s like when Lasith Malinga at his prime, he bowled 140kmph and swung them."
वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में डेविड वॉर्नर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी. वॉर्नर ने कप्तान आरोन फिंच के साथ 258 रनों की साझेदारी की. फिंच ने भी नाबाद 110 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में भारतीय गेंदबाज इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर के सामने पानी मांगते हुए नजर आए. दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने सात ओवर में 50 रन लुटा दिए. और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला.
#DavidWarner #JaspritBumrah #TeamIndia